थैलेमस क्या है – thalamus in hindi

देखें जब आप किसी चौराहे पर रेड लाइट पर रुकते हैं, तो आपको ट्रैफिक पुलिस रोक कर, जिसे जरूरत होती है, मतलब जिस रोड के लोगों को पहले जाने की जरूरत होती है, उन्हें जाने देता है. बाकी जगह से ट्रैफिक को रोक देता है, फिर जब उनकी बारी आती है तो बाकी जगहों को रोककर एक जगह से ट्रैफिक को आने जाने देता है, अगर ऐसा ना हो तो रोड पर चलना है मुश्किल हो जाए, सभी गाड़ियां आपस में भिड़ेंगी।

एक और example लेते हैं, आपने वह relay station का नाम सुना ही होगा, जो टीवी चैनल और FM चैनल्स के पास होते हैं, वह क्या करते हैं वह सिग्नल को रिसीव करते हैं अपने यहां और जहां पर जरूरत होती है वहां पर उस सिग्नल को amplify करके जरूरत के हिसाब से रिट्रांसमिट कर देते हैं, जिससे उनके ब्रॉडकास्टिंग में कोई दिक्कत ना हो।

ऐसा ही एक सिस्टम होता है, हमारे ब्रेन के अंदर जो सिग्नल को मैनेज करने का काम करता है। ब्रेन के किस हिस्से में कहां पर सिग्नल भेजना है, जिसको प्रोसेस करके ब्रेन यह समझ पाए कि किस जगह पर किस तरीके के सिग्नल को भेजना है। उदाहरण के लिए अगर जो चीज हम देख रहे हैं, उसका सिग्नल अगर मोटर cortex में चला जाए, बजाय विजुअल कांटेक्ट के, तो हम किसी चीज को देखी नहीं पाएंगे, ब्रेन उस सिंगल को प्रोसेस ही नहीं कर पाएगा, और यह जो सिस्टम है, जो ये निर्णय लेता हैं कि कौन सा सिग्नल कहाँ जाना हैं ब्रेन में, ये एक्जिक्यूट करता है thalamus..

हिप्पोकैम्पस क्या हैं – दिमाग यादों को कैसे स्टोर करता हैं

देखिए अब आपको जिज्ञासा तो होगी कि thalamus हमारे ब्रेन में है कहां पर, तो आप बिल्कुल 3D में इसका लोकेशन देख लीजिए, यहां पर है हमारा thalamus, दोनों हेमिस्फीयर में एक एक और अगर आपको 3D में इसका लोकेशन जानने में दिक्कत हो रहा है,

तो आपको इसका लोकेशन दिखाते हैं ब्रेन के coronal slice में, देखिए यह है ब्रेन का कॉरपस कॉलसम जो ब्रेन के दोनों हेमिस्फीयर को जोड़ता है, उसके नीचे है लेटरल ventricle मतलब ब्रेन के खाली जगह। और उसके ठीक नीचे यह दो अंडाकार चीज जो आप देख रहे हैं यही है वह thalamus.

देखें thalamus हमारे ब्रेन में ग्रे मैटर का ही मास होता है, लेकिन जब हम इसको और करीब से 3डी में आकर देखते हैं, तो हम पाएंगे किसके बीच में थोड़ा सा व्हाइट मैटर भी होता है, जो इसे तीन भागों में बांट देता है। व्हाइट मैटर इसके बीच में english के लेटर y की तरह होता है।

यह वाला जो भाग हैं thalamus का वह है thalamus का anterior nucleus, यह है lateral nucleus
और यह वाला है थरमस का medial nucleus.

यह जो lateral nucleus होता है, वह भी कई सारे भागों में बटा रहता है, और हर एक भाग का अलग-अलग काम होता है। हर एक भाग ब्रेन के अलग-अलग जगहों में सिग्नल को भेजता है।

इसका बहुत सारा काम है, मैं ये करता हूं, कि मैं आपको शार्ट में यह बता देता हूं, कि यह thalamus काम कैसे करता है।

देखिए होता क्या है कि जैसे ही हमारे ब्रेन में कोई भी सेंसरी इनपुट आएगा, जैसे जब भी हम कोई चीज देखेंगे, जब भी हम कोई चीज सुनेंगे, किसी भी चीज का स्वाद चखेंगें या जब भी हम किस को स्पर्श करेंगे, तो पहले इन सब चीज का सिग्नल  हमारे thalamus में जाएगा, thalamus क्या करेगा, thalamus अब इन सिग्नल को प्रोसेस करेगा और यह आईडेंटिफाई करने का कोशिश करेगा कि इन सिग्नल को कहां पर भेजा जाए। जहां से हम इन सेंसरी इनपुट को sense पाएं।

देखिए thalamus क्या करेगा ,जिस भी चीज को हम देख रहे हैं, उसके सिग्नल को visual कोर्टेक्स में भेज देगा। जिस भी चीज को हम स्पर्श कर रहे हैं, उसे सोमेटोसेंसरी cortex भेज देगा, जिस भी चीज को हम सुन रहे हैं उसके सिग्नल को ऑडिटरी कॉर्टेक्स में भेज देगा। और ऐसा होने पर ही हम किसी भी sensory input को sense कर पाते हैं।

सिवाय सुनने के, क्योंकि thalamus का हमारे olfactory nerve नर्स से सीधा कनेक्शन नहीं होता है, इसीलिए smell को thalamus प्रोसेस नहीं करता है।

देखे चुकी thalamus का जो सर्किट होता है, वह हमारे brain के कॉर्टेक्स रीजन से बहुत ही स्ट्रांग्ली कनेक्टेड जाता है, इसीलिए हम किसी भी चीज को sense कर पाते हैं, या कोई काम करने के लिए मोटर इंपल्स को भेज पाते हैं। और और चुकी हम यह सब काम कर सकते हैं, मतलब हम sense का सकते हैं और कोई भी काम कर सकते हैं। इसीलिए हम कॉन्शियस हैं, इसलिए यह कहा जा सकता है कि थैलेमस हमारे कॉन्शसनेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

Previous articleहिप्पोकैम्पस क्या हैं – दिमाग यादों को कैसे स्टोर करता हैं
Next articleडर कैसे लगता हैं – amygdala क्या हैं